विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को विरोध मार्च निकाला। VHP कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मुर्शिदाबाद हिंसा की NIA जांच की मांग की।
Read Also: शिक्षा का मंदिर या मधुशाला? शिक्षक ने कर दी हद पार, शिक्षक की करतूत से कलंकित हुई शिक्षा
VHP के राज्य सचिव लक्ष्मण बंसल ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार को बाहर किया जाना चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे डालकर मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही VHP ने विरोध मार्च निकालकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आगे की स्थिति को रोकने के लिए राज्य पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
गौरतलब है, मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और 274 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में हालातों को लेकर सियासी पारा भी हाई है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज है। मुर्शिदाबाद जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई परिवार मुर्शिदाबाद से भाग गए हैं और अब मालदा स्थित राहत शिविरों में रह रहे हैं।
