पार्टी हर बूथ पर एक महिला को बूथ सखी व एक युवा को बूथ योद्धा बनाएगी- दुष्यंत चौटाला

Haryana news- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रादौर में किया विजय संकल्प रैली को सम्बोधित, कार्यकर्ताओं को दिए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश, बोले हर बूथ पर एक महिला को बूथ सखी व एक युवा को बूथ योद्धा बनाया जाएगा, हड़ताली क्लर्कों पर बोले डिप्टी सीएम दो दौर ही वार्ता विफल रही आगे भी सकरात्मक तरीके से बातचीत करने के लिए सरकार तैयार, नूंह हिंसा के सवाल पर बोले चौटाला, कहा मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद, आज भी राजस्थान से की गई है गिरफ्तारी, हिंसा में शामिल व मास्टरमाइंड को नहीं जाएगा बख्सा, बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों के लिए 18 अगस्त तक किसान करें क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण, 7 सितंबर से पहले प्रभावित किसानों को दिया जाएगा उचित मुआवजा।
मिशन 2024 को लेकर जेजेपी भी पूरी तैयारी में कर दी है रादौर में आज जेजेपी द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका कार्यक्रम में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से भी बातचीत की।

Read also –दिल्ली को डुबोने की हरियाणा सरकार की साजिश बेनकाब,अनुराग ढांडा

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ को पार्टी संगठन को मजबूत करने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पार्टी हर बूथ पर एक महिला को बूथ सखी व एक युवा को बूथ योद्धा बनाएगी, ताकि वो बूथ स्तर की समस्याओं को संगठन को रिपोर्ट करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हड़ताल पर बैठे क्लर्को से 2 दौर की वार्ता विफल रही है, अगर कर्मचारी सकरात्मक तरीके से बातचीत करके तो निष्कर्ष जरूर निकलेगा। वही उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के प्रति सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही और आज भी इस मामले में राजस्थान से गिरफ्तारी की है। उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
 भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी खराब हुई फसलों के मुआवजे संबंधी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तक चार लाख आठ हजार किसानो ने ईभूमि पर पंजीकरण भी करवा दिया है18 अप्रैल तक जिन किसानो का भी नुक्सान हुआ है वह क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 7 सितंबर से पहले पहले प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दे दिया जाएगा। वही रादौर में सीएम मनोहर लाल के 12 अगस्त को होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर किसानों ने भी सीएम से किसान संवाद किये जाने की मांग की है के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, अगर कोई भी नियमित तौर पर मांग लेकर जाएगा तो उसकी सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *