Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई के उप-नगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम वाली एक इमारत में मंगलवार यानी की आज 29 अप्रैल को तड़के भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Maharashtra
Read Also: पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं में कमी, श्राइन बोर्ड ने की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। महानगर में भीषण आग लगने की यह पिछले दो दिन में लगातार दूसरी घटना है। इससे एक दिन पहले रविवार 27 अप्रैल को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है।
Read Also: केदारनाथ के लिए बाबा की मूर्ति हुई रवाना, 2 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट
अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा पश्चिम इलाके में लिंकिंग रोड स्थित बहुमंजिला इमारत में मंगलवार 29 अप्रैल को आग लगने की सूचना तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर मिली। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूमिगत तल तक सीमित रही। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अग्निशमन विभाग ने सुबह करीब चार बजकर 49 मिनट पर आग का स्तर बढ़कर ‘तीन’ होने की जानकारी दी जो अधिक गंभीर श्रेणी में आता है। अधिकारी ने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।