Sikkim Accident News: उत्तरी सिक्किम में गुरुवार रात पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन नदी में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग लापता हैं।ये हादसा चुंगथांग-मुन्शीथांग मार्ग पर हुआ। तीस्ता नदी में गिरे वाहन में 11 लोग सवार थे।इनमें 10 पर्यटक और एक ड्राइवर था।प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार गंभीर तौर से घायल दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए मंगन जिला अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस अधिकारी और बचाव दल मौके पर हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
सिक्किम में तेज रफ्तार का कहर, वाहन नदी में गिरने से 1 की मौत… आठ हुए लापता


- Ajay Pal,
- May 30th, 2025
- (10:45 am)