Indigo Plane Emergency Landing: दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान को इंजन में खराबी आ जाने के कारण यहां आपात स्थिति में उतारा गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।सूत्र ने बताया कि एयरबस ए320नियो विमान को बुधवार रात नौ बजकर 52 मिनट पर आपात स्थिति में उतारा गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे। सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6271 के लिए पूर्ण आपात स्थित घोषित की गई और एक इंजन में खराबी के कारण इसका मार्ग परिवर्तित कर इसे मुंबई लाया गया।
Read also- झारखंड मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर , सीआरपीएफ के जवान की भी हुईं मौत
सूत्रों के अनुसार, विमान का एक इंजन मिड-एयर में फेल हो गया, जिसके बाद पायलट ने तुरंत ATC को सूचित किया और मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. रात 9:25 बजे आपातकालीन अलार्म बजाए जाने के बाद, हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किए गए. फायर टेंडर और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया था. विमान रात 9:42 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.
Read also- राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही व्यापार समझौते के संकेत दिए, कहा- अमेरिका की भारतीय…
इंडिगो ने जारी किया बयान – इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ’16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा के लिए उड़ान भरते वक्त उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद नियमों का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट कर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में उतारा गया
