FIFA Rankings: थाईलैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम फीफा की नवीनतम रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गई।इस जीत से टीम ने इतिहास रचते हुए एएफसी महिला एशियाई कप में जगह भी बनाई। यह भारतीय महिला टीम की लगभग दो वर्षों में सर्वोच्च रैंकिंग है। टीम पिछली बार 21 अगस्त 2023 को 61वें स्थान पर थी।FIFA Rankings
Read also- दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, 204 मीटर के करीब पहुंचा पानी
भारत ने क्वालीफायर के अंतिम मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले थाईलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार क्वालीफिकेशन के माध्यम से महाद्वीपीय टूर्नामेंट में जगह बनाई।टीम में कोविड-19 के प्रकोप के कारण टीम को स्वदेश में आयोजित एशियाई कप के पिछले सत्र से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।FIFA Rankings
Read also-राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव में शामिल हुए CM अब्दुल्ला, आमजन से की ये अपील
भारत ने अपने क्वालीफिकेशन अभियान की शुरुआत मंगोलिया को 13-0 से हराकर की और फिर तिमोर-लेस्ते (4-0) और इराक (5-0) पर शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद मिडफील्डर संगीता बासफोर ने दो गोल दागकर भारत को लगभग नॉकआउट जैसे मुकाबले में थाईलैंड पर 2-1 से यादगार जीत दिलाई।FIFA Rankings