Film ‘kantara’: चैप्टर 1′ में ऋषभ शेट्टी के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत

Actress Rukmini Vasant will be seen with Rishab Shetty in the film 'Kantara': Chapter 1

Film ‘kantara’: अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत, ऋषभ शेट्टी के साथ “कांतारा: चैप्टर 1” में नजर आएंगी। ये जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार यानी की आज 8 अगस्त को दी। रुक्मिणी वसंत ने 2019 में कन्नड़ फिल्म “बिरबल ट्रायोलॉजी केस 1: फाइंडिंग वज्रमुनी” से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वे “बानादरियाल्ली”, “बघीरा” जैसी फिल्मों में नजर आईं और हाल ही में “ऐस” फिल्म में विजय सेतुपति के साथ काम किया।  Film ‘kantara’

Read Also: आठवें दिन भी कुलगाम में तनाव बरकरार, सुरक्षाबलों ने जारी रखा अभियान

ये पैन-इंडिया फिल्म, जो होंबले फिल्म्स के बैनर तले बनी है, 2 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये 2022 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “कांतारा” की प्रीक्वल है। फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने लिखा है, निर्देशित किया है और इसमें मुख्य भूमिका भी वही निभा रहे हैं। प्रोडक्शन बैनर ने ये खबर अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट के जरिए साझा की। इस पोस्ट में रुक्मिणी वसंत का फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी शामिल था। 28 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म में कनकवती की भूमिका निभाएंगी।          Film ‘kantara’

Read Also: इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल की मंजूरी, गाजा पर कब्जे की योजना को हरी झंडी

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया से @rukmini_vasanth को ‘कनकवती’ के रूप में पेश करते हुए। सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को। “कांतारा” की कहानी कर्नाटक के दक्षिणी तटीय क्षेत्र में स्थित कादुबेट्टू के जंगलों में रहने वाले एक छोटे समुदाय के इर्द-गिर्द घूमती है। करीब 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी “कांतारा” ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म (स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने वाली) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और ऋषभ शेट्टी को उनके अभिनय के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ।        Film ‘kantara’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *