Bollywood: फिल्म ‘परिणीता’ का गाना सुन भावुक हुईं अभिनेत्री रेखा, गाने को बताया समा बांधने वाला..

Actress Rekha:

Actress Rekha: दिग्गज अभिनेत्री रेखा का कहना है कि 2005 की फिल्म ‘परिणीता’ का क्लासिक गाना ‘कैसी पहेली’ बाकी गानों से बिलकुल अलग था।प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया ये गाना अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया गया था और रिलीज होते ही हिट हो गया।इस गाने को हिंदी सिनेमा में जैज के बेहतरीन उदाहरणों में से एक माना जाता है। इसके बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे थे और संगीत शांतनु मोइत्रा ने दिया था।Actress Rekha

Read Also: Fit India: साइकिलिंग फिट इंडिया का मंत्र है- मनसुख मांडविया

रेखा ने कहा कि ये गाना समा बांधने वाला था।उन्होंने कहा, “‘कैसी पहेली’ सिर्फ एक गाना नहीं था, ये एक मूड, एक माहौल और जिंदगी का एक रूपक था। ये गाना इतना जबरदस्त था कि इसने मुझे बीते जमाने और अपनी कहानी की मालिक एक महिला की रहस्यमयी दुनिया की याद दिला दी।’रेखा ने आगे कहा, “20 साल पहले भी ये गाना अनोखा था और आज भी।Actress Rekha

इसकी धुन अनोखी थी और इसकी कविता उस दौर के ज्यादातर गतों से बिलकुल अलग थी। जैसे ही मैंने उस जैज क्लब के सेट पर कदम रखा, मैं जैज गायिका बन गई। आज भी, जब मैं ये गीत सुनती हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह उन पहेलियों में से एक है, जिन्हें आप कभी सुलझाना नहीं चाहते। आप बस इसे जीना चाहते हैं।’फिल्म ‘परिणीता’ का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था और ये शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के मशहूर बंगाली उपन्यास पर आधारित थी।Actress Rekha

Read Also: Jammu Kashmir: पुलिस ने किश्तवाड़ में आतंकियों से संबंध के शक में 26 घरों की तलाशी ली

29 अगस्त को इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर इसे फिर से रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को सिर्फ भारत के सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा।विद्या बालन और सैफ अली खान अभिनीत ये फिल्म बचपन के दोस्तों ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। आगे जाकर उनकी प्रेम कहानी अनोखा मोड़ लेती है।इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में विद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को प्रसाद फिल्म लैब्स ने नए सिरे से फिर से रिलीज किया है।Actress Rekha

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *