Pm Modi Lal Qilla Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को खेलों को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा का एक अनिवार्य पहलू बताया और कहा कि नई राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) खेलों के विकास को सुनिश्चित करेगी, जो दूरदराज के स्कूलों से लेकर शीर्ष ओलंपिक तक को कवर करेगी।लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश उस समय से बहुत आगे आ गया है. Pm Modi Lal Qilla Speech
Read also- Krishna Janmashtami: पूरे राज्य में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, बाजारों में भक्त खरीदारों की भीड़
जब खेलों को एक करियर विकल्प के रूप में नहीं देखा जाता था।मोदी ने कहा कि खेल विकास का एक अनिवार्य पहलू है और मुझे खुशी है कि पहले जहां माता-पिता बच्चों के खेल में समय बिताने पर उपहास करते थे, अब हम उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां यह बदल गया है। अब अगर बच्चे खेलों में रुचि लेते हैं तो माता-पिता खुश होते हैं. Pm Modi Lal Qilla Speech
Read also-79th IndependenceDay : छावनी में तब्दील हुआ लाल किला, दिल्ली में अभेद्य सुरक्षा, 14 हजार से ज्यादा जवान तैनात
इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर जैसे अतिथियों ने भी उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं इसे एक शुभ संकेत मानता हूँ। मुझे यह देखकर गर्व होता है कि खेलों को भारतीय परिवारों में जगह मिल रही है। यह भारत के भविष्य के लिए अच्छा है. Pm Modi Lal Qilla Speech