केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक की

(प्रदीप कुमार): संसद का बजट सत्र कल से शुरू होगा।इससे पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के साथ संसदीय एजेंडा साझा किया है। संसद भवन परिसर में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय मंत्री  प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी कि पिछले सत्र में निलंबित विपक्षी सांसदों का निलंबन भी रद्द हो गया है।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से विपक्षी सांसदों के निलबंन को रद्द करने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह निलंबन रद्द कर दिया है। बुधवार 31 जनवरी से निलंबित सांसद सदन में लौटेंगे।संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे वहीं, 11 सांसदों के सस्पेंशन का मामला प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया था।आज संसद परिसर में हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत 30 पार्टियों के 45 नेता शामिल हुए है।सर्वदलीय बैठक में शामिल रहे राज्यसभा में कांग्रेस उप नेता प्रमोद तिवारी ने अपने मीडिया बयान में कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा उठाया है। साथ ही हेमंत सोरेन, लालू प्रसाद समेत विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए CBI और ED के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठा है। इसके अलावा अन्य विपक्षी नेताओं की ओर से भी कई मुद्दे उठाते हुए सरकार से चर्चा की मांग की गई है।

Read also-Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 जख्मी

सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा है कि सरकार संसद में हर विषय पर बहस को तैयार है।विपक्षी गठजोड़ पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि हमने पहले ही कहा था कि INDIA गठबंधन केवल फोटो शूट है। गठबंधन की मौत तो करीब हो ही गई है। इसका ब्रेन डेड है।इस बार 31 जनवरी से नौ फरवरी के बीच संसद का बजट सत्र होगा जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी जबकि पूर्ण बजट नयी सरकार पेश करेगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी।17वीं लोकसभा का यह अंतिम संसद सत्र रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *