DPL 2025: नई दिल्ली टाइगर्स ने शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग मुकाबले में आउटर दिल्ली वॉरियर्स को सात विकेट से हरा दिया है। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, टाइगर्स ने कप्तान हिम्मत सिंह और शिवम गुप्ता के बीच शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। हिम्मत ने 38 गेंदों पर 58 रन की तेज पारी खेली, जबकि शिवम ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए। टाइगर्स ने आसानी से जीत हासिल कर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। DPL 2025
Read Also: कोल्हापुर में दो समूहों के बीच झड़प, पथराव और आगजनी
इससे पहले, टाइगर्स के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए वॉरियर्स को 142 रन पर रोकने में सफल रहे। प्रद्युमन सनन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट चटतकाए, जबकि आत्रेय त्रिपाठी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। वॉरियर्स के लिए प्रियांश आर्य ने 26 गेंद पर 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। जबकि शिवम शर्मा ने अपनी टीम के लिए 14 गेंंद पर 28 रन बनाए। DPL 2025