IPL 2024: माही भाई और फ्लेमिंग की मौजूदगी से चीजें आसान है-रुतुराज गायकवाड़

ruturaj-gaikwad-said-that-things-are-easier-with-the-presence-of-mahi-bhai-and-fleming-ruturaj-gaikwad-statement-mahi-bhai-and-fleming-presence-makes-things-easier-ipl-2024-in-hindi-news-ruturaj-gaik, Totalnews in hindi, cricket, ipl

IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स पर चेन्नई सुपर किंग्स की दमदार जीत के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच पर अपनी टीम के बेहतरीन कंट्रोल की तारीफ की। गायकवाड़ के मुताबिक टीम के खिलाड़ियों ने केकेआर को खासकर सातवें से 15वें ओवर तक निर्णायक फेज के दौरान शानदार तरीके से बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। गायकवाड़ ने चुनौतीपूर्ण पिच पर स्पिनरों के बढ़िया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने सातवें से 15वें ओवर तक गेम पर कंट्रोल बनाए रखा।

Read Also: Ujjain: चैत्र नवरात्र की शुरुआत पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में की गई खास भस्म आरती, चढ़ाई गई नीम

गायकवाड़ ने सीएसके के शानदार कल्चर को बरकरार रखने के अपने कमिटमेंट को दोहराया। पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी और टीम मैनेजमेंट के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि वे खुद जैसे हैं वैसे ही रहना चाहेंगे। उनके मुताबिक उनके बीच बातचीत बहुत ही सामान्य रही और इसमें खास बात मैदान पर टीम के प्रदर्शन को सबसे बेहतर बनाने के मकसद से आइडिया और स्ट्रैटजी शेयर करना रही।

Read Also: Student Suicide- करीमगंज अस्पताल के शव गृह में लड़की के शव के साथ रेप, आरोपित ने कबूला गुनाह

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टीम के लिए अहम फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की मौजूदगी के कारण उनका काम आसान हो जाता है। उन्होंने सीजन की अपनी शुरुआती धीमी शुरुआत के बारे में चिंताओं को खारिज कर दिया, इसे बाहरी कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है तो अपनी क्षमताओं में विश्वास व्यक्त किया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर बढ़ी चिंताओं को कप्तान गायकवाड़ ने खारिज किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *