Vice President: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई है। राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और गरिमामय।समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुमित वरिष्ठ मंत्री और अन्य नेता मौजूद रहे।समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल भी मौजूद रहे। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी के अलावा जगदीप धनखड़ भी समारोह में मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद तमाम नेताओं ने सीपी राधकृष्णन को बधाई दी।Vice President:
Read also- नेपाल में फंसे आंध्र प्रदेश के लोग विशेष विमान से लौटे स्वदेश, राज्य सरकार का जताया आभार
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था। सीपी राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन में प्रवेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में हुआ था।राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने। 1996 में उन्हें तमिलनाडु में बीजेपी का सचिव नियुक्त किया गया।Vice President:
Read also- बिग बॉस में आया बड़ा ट्विस्ट, शहबाज बदेशा ने बिग बॉस से की ये डिमांड
इसके बाद राधाकृष्णन कोयंबटूर से 1998 और 1999 में दो बार लोकसभा के लिए चुने गए।सांसद रहते हुए राधाकृष्णन संसदीय स्थायी समिति कपड़ा मंत्रालय के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा, राधाकृष्णन स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच के लिए बनी विशेष संसदीय समिति के सदस्य भी थे।2004 में संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में राधाकृष्णन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।राधाकृष्णन ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी रहे है।2016 में राधकृष्णन को कोच्चि स्थित कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, जहां उन्होंने चार साल तक काम किया।Vice President:
उनके नेतृत्व में भारत से नारियल रेशे के निर्यात रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई थी।राधाकृष्णन झारखंड के भी राज्यपाल रहे हैं वही अभी हाल तक राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे है।उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।बरहाल एक लंबे सार्वजनिक जीवन और बेहतर राजनीतिक अनुभव वाले सीपी राधाकृष्णन अब संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में सभापति के तौर पर सदन संचालन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।Vice President:
