Health Tips: ऑफिस से थककर आने के बाद या रात का खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर लेट जाना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। यह आदत धीरे-धीरे कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.Health TipsHealth TipsHealth TipsHealth Tips
पाचन तंत्र पर असर- खाना खाने के बाद शरीर को पाचन प्रक्रिया के लिए खड़े या सीधे बैठने की स्थिति चाहिए होती है। लेटने से एसिड रिफ्लक्स (acid reflux), गैस, बदहजमी और भारीपन महसूस हो सकता है.Health Tips
Read also- Saudi Arabia Pakistan : सऊदी अरब- पाकिस्तान रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने दिया सतर्क बयान
दिल और लिवर पर असर- लगातार खराब पाचन की वजह से शरीर में फैट जमा होने लगता है, जो फैटी लिवर और हार्ट डिजीज़ की वजह बन सकता है।
अपच और पेट दर्द- खाना खाने के तुरंत बाद लेटने से पाचन प्रक्रिया बाधित हो जाती है. इससे खाना सही से नहीं पचता और पेट दर्द, भारीपन या गैस की समस्या हो सकती है.
एसिडिटी और सीने में जलन- लेटने से पेट का एसिड ऊपर की ओर आ जाता है, जिससे एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्या होती है. खासकर मसालेदार और ऑयली खाना खाने के बाद यह परेशानी बढ़ जाती है.
Read also-RAHUL GANDHI: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब,बताया निराधार
Health Tips – मोटापा बढ़ना- खाना खाकर तुरंत सो जाने से शरीर कैलोरी को बर्न करने की बजाय फैट के रूप में जमा करने लगता है. धीरे-धीरे यह आदत मोटापे का कारण बन सकती है.
हार्ट प्रॉब्लम्स- खाना खाने के तुरंत बाद लेटने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है. इससे हृदय पर दबाव बढ़ सकता है और लंबे समय में हार्ट डिजीज का खतरा भी.
