Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले में बुधवार यानी की आज 24 सितंबर की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक प्रतिबंधित माओवादी समूह के कम से कम तीन सदस्य मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस सहित सुरक्षा बलों और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के माओवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले केचकी गांव के समीप एक वन क्षेत्र में हुई।
Read Also: PM मोदी की तस्वीर पर विवाद, कांग्रेस नेता को साड़ी पहनाकर किया अपमानित
महानिरीक्षक (ऑपरेशन) और झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन माओवादी मारे गए। घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है। गुमला के पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान लोहरदगा जिले के निवासी लालू लोहारा, सुजीत उरांव तथा लातेहार निवासी छोटू उरांव के रूप में हुई है।