बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर, सीजन की पहली बर्फबारी ने दिखाया जन्नत सा नजारा

Jammu Kashmir: Kashmir wrapped in a blanket of snow, the first snowfall of the season showed a paradise-like view.

Jammu Kashmir: कश्मीर के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और ऊंचे इलाकों में मंगलवार यानी की आज 7 अक्टूबर को फिर से बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है। गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अरु घाटी, चंदनवाड़ी और कोकेरनाग समेत कुछ जगहों में बर्फबारी हुई है।  Jammu Kashmir

Read Also: दिल्ली में आज मौसम का ट्रिपल अटैक! आंधी, बिजली और बारिश के साथ येलो अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले में मुगल रोड पर पीर की गली और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई, जिसके कारण ये सड़कें बंद हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत और गुरेज घाटी के राजदान दर्रे समेत जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Read Also: केरल के सबरीमला मंदिर में राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी दर्शन, देवस्वोम मंत्री ने दी जानकारी

घाटी में दिन के तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहता है। मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *