Cuttack: ओडिशा के कटक शहर में पिछले 24 घंटों में किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं मिलने के कारण मंगलवार को शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई। पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि कटक के किसी भी हिस्से में यहां तक कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान भी किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है। Cuttack
Read Also: केरल के सबरीमला मंदिर में राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी दर्शन, देवस्वोम मंत्री ने दी जानकारी
एस देव दत्ता सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘शनिवार और रविवार को झड़प की दो घटनाओं के मद्देनजर पांच अक्टूबर की रात 10 बजे से सात अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक 36 घंटों के लिए कर्फ्यू लगाया गया था। आदेश को आगे नहीं बढ़ाया गया है और इसलिए इसमें ढील दी गई है।’हालांकि, एस देव दत्ता सिंह ने ये नहीं बताया कि कर्फ्यू हटा लिया गया है या नहीं। प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लगातार हुई झड़प की दो घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया है। इन झड़पों में 10 पुलिसकर्मियों समेत 31 लोग घायल हो गए और कई दुकानें या तो जलकर नष्ट हो गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं।Cuttack
Read Also: बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर, सीजन की पहली बर्फबारी ने दिखाया जन्नत सा नजारा
संघर्ष शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दरगाह बाजार इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुआ था। कटक के दरगाह बाजार, मंगलाबाग, छावनी, पुरी घाट, लालबाग, बिदानासी, मर्कटनगर, सीडीए फेज-2, मालगोडाउन, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालीश मौजा और सदर थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू थे।कटक के दरगाह बाजार इलाके में शुक्रवार रात और रविवार के बीच हिंसा की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। पहली झड़प देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए।
दूसरी घटना रविवार शाम को हुई जब पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बाइक रैली को संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे पथराव हुआ। इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गए।अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में ‘‘असामाजिक तत्वों’’ द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग को रोकने के इरादे से प्रशासन ने मंगलवार शाम सात बजे तक 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।Cuttack
इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटक में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित केंद्रीय सशस्त्र बल की आठ कंपनियों के साथ पुलिस की 50 प्लाटून (1,500 जवान) तैनात की गई हैं।ओडिशा पुलिस ने एक परामर्श में लोगों से सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने और झूठी व भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचने का आग्रह किया है।पुलिस ने कहा, ‘‘कुछ लोग फर्जी खबरें बनाकर और फैलाकर समाज में अशांति का माहौल पैदा कर रहे हैं। झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’Cuttack