Amitabh Bachchan: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार यानी की आज 11 अक्टूबर को 83 साल के हो गए। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को तत्कालीन इलाहाबाद और आज के प्रयागराज में हुआ था। पांच दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने अपनी ऐसी अद्वितीय छवि गढ़ी, जिसने उन्हें बॉलीवुड और दुनिया के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में एक बना दिया।
Read Also: Bhopal Incident: भोपाल में पुलिस की पिटाई से बीटेक छात्र की मौत, दो कांस्टेबल निलंबित
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन और मां सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन थीं। उन्होंने 1973 में दिग्गज अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जया बच्चन से विवाह किया। उनके दो बच्चे हैं श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन। अभिषेक बच्चन भी कामयाब अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनका विवाह ऐश्वर्या राय बच्चन से हुआ है। वे बच्चन परिवार की सिनेमाई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
फिल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन का सफर 1969 की फिल्म “सात हिंदुस्तानी” से शुरू हुआ था। 1973 में आई फिल्म “जंजीर” से उन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि से नवाजा। कुछ साल पहले तक वे 190 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। इनमें कई अब क्लासिक फिल्मों का दर्जा पा चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन की कुछ मशहूर फिल्मों में 1975 की “शोले”, इसी साल की “दीवार” 1977 की “अमर अकबर एंथनी”, 1978 की “डॉन”, 1976 की “कभी कभी”, 1978 की “मुकद्दर का सिकंदर, 1990 की “अग्निपथ”, 2005 की “ब्लैक”, 2009 की “पा”, 2016 की “पिंक” और 2015 की “पीकू” शामिल हैं। फिल्मों में निभाई अमिताभ बच्चन की भूमिकाओं में उनकी बहुमुखी प्रतिभा साफ झलकती है। एक गहन और चिंतनशील से लेकर करुणामय और हास्यपूर्ण अभिनेता तक देखने को मिलता है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार समेत पंद्रह फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। इनके अलावा उन्हें 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया। 2018 में अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अमिताभ बच्चन को 2003 में टाइम पत्रिका ने “स्टार ऑफ द मिलेनियम” के रूप में मान्यता दी। बीबीसी ने 1999 में योर मिलेनियम ऑनलाइन पोल में उन्हें “मंच या स्क्रीन का सबसे बड़ा सितारा” चुना।
Read Also: यशस्वी जायसवाल के शानदार 173 रनों की बदौलत भारत ने विंडीज के खिलाफ 2 विकेट पर 318 रन बनाए
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का असर सिनेमा से परे है। प्यार से “बिग बी” और “बॉलीवुड के शहंशाह” के रूप में मशहूर अमिताभ बच्चन “कौन बनेगा करोड़पति” के मेजबान रहे, जो “हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?” का भारतीय संस्करण है। एक कवि पुत्र से लेकर बॉलीवुड के निर्विवाद “शहंशाह” तक अमिताभ बच्चन का सफर प्रतिभा, दृढ़ता और कालातीत आकर्षण की कहानी है। शनिवार को अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन है। इस दिन देश उस अभिनेता को सलाम कर रहा है, जिसने भारतीय सिनेमा को कुछ सबसे यादगार फिल्में दी हैं।