Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की मौजूदगी में माओवादियों के केंद्रीय समिति के एक सदस्य सहित 210 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। Chhattisgarh News
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने 19 एके-47 राइफल, 17 सेल्फ-लोडिंग राइफल, 23 इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी, 36.
303 राइफल, चार कार्बाइन और 11 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) सहित 153 हथियारों को भी सुरक्षाबलों के सामने रखा। Chhattisgarh News
Read Also: Sports News: भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए ग्रीन की जगह टीम में लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में एक केंद्रीय समिति सदस्य, 21 डिविजनल कमेटी सदस्य और 61 एरिया कमेटी सदस्य शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने औपचारिक रूप से मुख्यधारा में स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए। बाद में, आत्मसमर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और आदिवासी समुदाय के नेताओं ने तस्वीरें खिंचवाईं।
Read Also: तालिबान का बड़ा आरोप! पाकिस्तान पर काबुल में दो ड्रोन हमले करने का आरोप
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, आत्मसमर्पण पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सल समस्या की समाप्ति का संकल्प लिया है। उन्होंने हाल ही में अपने बस्तर प्रवास के दौरान नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की थी। Chhattisgarh News