UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। करीब 551 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य में पर्यटन सत्र एक नवंबर से शुरू हो चुका है और 15 जून तक चलेगा।नेपाल से आने वाली गेरुआ नदी इस अभयारण्य से होकर गुजरती है। इस नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन, मगरमच्छ और घड़ियाल लोगों के लिए खास आकर्षण होते हैं।UP:
Read Also-World Cup: अमिताभ बच्चन, काजोल समेत कई हस्तियों ने विश्व कप जीतने पर महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
वन विभाग ने इस बार पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था की है। गाइड, सुरक्षाकर्मी, कैंटीन, पांच बड़े सफारी वाहन और 13 छोटी जीपें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही बाघ और तेंदुआ शिविर और थारू झोपड़ियां भी बनाई गई हैं, जहां लोग ठहर सकते हैं।शनिवार को बहराइच के सांसद डॉ. आनंद गोंड ने इस पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस जगह को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम कर रही हैं।UP:
Read Also-Bollywood: अभिनेता अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को होगी रिलीज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को यहां बेहतर सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए हैं।कतर्नियाघाट आने वाले पर्यटक अब हाथी, बाघ, भालू, तेंदुआ, हिरण, बारहसिंघा और गंगा डॉल्फिन को नजदीक से देखने का आनंद ले सकेंगे।UP:
