Delhi: आम आदमी पार्टी (एएपी) ने दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के वास्ते नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि से एक दिन पहले रविवार 9 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस सूची को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंजूरी दी है। चुनावों में एएपी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, जहां ये चुनाव ‘एएपी’ के लिए दिल्ली नगर निगम में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने का एक मौका है।
Read Also: पणजी में ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम का आगाज, 30 देशों के 13 हजार से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
वहीं बीजेपी के 250-सदस्यीय नागरिक निकाय में अपनी संख्या को और मजबूत करने पर ध्यान देगी। आम आदमी पार्टी (एएपी) ने राम स्वरूप कनौजिया को दक्षिण पुरी से, अनुज शर्मा को संगम विहार-ए से और ईशना गुप्ता को ग्रेटर कैलाश से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, विनोद नगर से गीता रावत को और शालीमार बाग (बी) से बबिता अहलावत को ‘एएपी’ का उम्मीदवार बनाया गया है। उप-चुनाव के लिए सीता विकास गोयल को अशोक विहार, हर्ष शर्मा को चांदनी चौक और मुदस्सिर उस्मान कुरैशी को चांदनी महल से मैदान में उतारा गया है। Delhi
इसके साथ ही राजबाला सहरावत द्वारका-बी से, अनिल लाकरा मुंडका से, राजन अरोड़ा नारायणा से और केशव चौहान दिचाऊ कलां से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली एमसीडी उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है और दस्तावेजों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। इससे पहले 12 वार्डों में से नौ पर बीजेपी का कब्जा था और शेष तीन पर आम आदमी पार्टी के पार्षद थे। रेखा गुप्ता शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं, लेकिन इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया था।
Read Also: Andhra Pradesh: सत्य साईं बाबा की सेवा! मुफ्त उपचार और शिक्षा का प्रसार
बीजेपी की कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने द्वारका-बी वार्ड छोड़ दिया था। इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कई वार्ड खाली हो गए, क्योंकि वहां के मौजूदा बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद विधायक बन गए थे।
