दहेज और गाड़ी की मांग के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

करनाल(विकास मेहला): करनाल में जींद से आई बारात थाने पहुंच गई, दरअसल शादी में लड़की के पिता से 20 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर की डिमांड की गई पर ना देने के चलते फेरे से पहले शादी रुक गई और बारात सिविल लाइन थाने पहुंच गई, लड़की पीएचडी कर रही है, लड़का मेघालय में कृषि विभाग में वैज्ञानिक है, वहीं लड़की भी पंचकूला में शिक्षा विभाग में लीगल एडवाजर है ( कॉन्ट्रैक्ट) है, साथ के साथ उसकी लॉ में पीएचडी भी चल रही है।
अब इस मामले ने  तूल पकड़ ली है, अब इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है, दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 20 लाख रुपए , शादी के वक़्त भाई की गोल्ड चेन मांगने पर शादी टूटने का मामला अब हरियाणा महिला आयोग पहुँच चुका है, इस मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रीति भारद्वाज दलाल ने संज्ञान लिया और मीडिया से मिली जानकारी के बाद वो करनाल पहुँच गई और  उन्होंने पहले लड़की पक्ष, फिर लड़के पक्ष से बातचीत की, ये बातचीत इस केस की तफ्तीश कर रहे DSP के सामने ही हुई।

READ ALSO WHO ने आगाह किया, कहा “5 से 14 साल के बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण”

हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन ने कहा कि दहेज लेना एक बीमारी है, ये काफी शर्मनाक घटना है, पता नहीं लोगो मे इतनी गाड़ी की क्यों भूख है, कि उन्हें गाड़ी शादी से लेनी है, पुलिस की तरफ से कुछ धाराएं कम लगाई गई थी, इस मामले में और धाराएं बनती है उसे लगाने के लिए भी बोल दिया गया है और जो इस मामले में कार्रवाई बनती है वो जल्द से जल्द की जानी चाहिए, वहीं मामले की जांच कर रहे DSP अभिलक्ष्य जोशी ने बताया कि मामला दर्ज किया हुआ है इसके बाद जो भी बयान लड़की पक्ष की तरफ से और आएंगे उसके तहत जो भी धारा बनती होगी वो और जोड़ दी जाएंगी।
मामला गंभीर है ऐसे में पुलिस की तफ्तीश में क्या कुछ सामने आता है वो देखना होगा अगर आपको बता दें कि लड़का नसीब कृषि विभाग में वैज्ञानिक है, जबकि लड़की पीएचडी लॉ में कर रही है और हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग में काम करती है, दोनों की शादी तब टूट जाती है, जब दोनों के फेरे होने वाले थे उससे पहले दहेज के सामान को लेकर हंगामा हो गया और शादी होने से पहले रुक गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *