Gaza Hostage Update: गाजा से लौटाया गया इजराइली बंधक मेनी गोदार्ड का शव, तीन अब भी लापता

Gaza Hostage Update, Hamas returns Israeli hostages bodies, Netanyahu confirms, Gaza ceasefire, Israel Hamas exchange, Gaza hostage update

Gaza Hostage Update: इजराइल ने गुरुवार को कहा कि गाजा युद्ध के दौरान सात अक्टूबर, 2023 को अपहृत किए गए शेष चार बंधकों में से एक का शव चरमपंथियों ने उन्हें सौंप दिया है।इजराइल ने मेनी गोदार्ड के शव के रूप में इसकी पहचान की।उन्हें दक्षिण इजराइल के किबुत्ज बेएरी से अगवा किया गया था, जबकि उनकी पत्नी आयेलेट उसी हमले में मारी गई थी।हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सशस्त्र प्रभागों ने कहा कि गोदार्ड का शव दक्षिण गाजा में मिला।

Read also- टीम दोहा की चुनौतीपूर्ण पिचों के लिए तैयार है-भारत ‘ए’ के ​​कप्तान जितेश शर्मा

दस अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू होने के बाद अब तक 25 बंधकों के शव इजराइल को लौटाए जा चुके हैं।गाजा में अब भी तीन बंधक बचे हैं जिन्हें सुरक्षित वापस लाना बाकी है। किबुत्ज बेएरी के अनुसार, गोदार्ड पेशे से फुटबॉलर थे और उन्होंने इजराइली सेना में 1973 के पश्चिम एशिया युद्ध में सेवा दी थी।किबुत्ज में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया, जिसमें प्रिंटिंग प्रेस का कार्य भी शामिल है।Gaza Hostage UpdateGaza Hostage Update

युद्धविराम समझौते के तहत, हर बंधक के शव के बदले में इजराइल 15 फिलिस्तीनी शवों को लौटाता रहा है।गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 315 शव प्राप्त हो चुके हैं।हमास ने कहा है कि गाजा में व्यापक तबाही के कारण शवों की वापसी जटिल है, जबकि इजराइल ने कुछ मामलों में कहा कि लौटाए गए शव बंधकों के नहीं थे। युद्धविराम का पहला चरण पूरा होने के करीब है, जिसमें बचे तीन बंधकों की वापसी शामिल है।Gaza Hostage UpdateGaza Hostage Update

Read also- Anil Ambani: रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने फेमा मामले में ED के समक्ष ‘डिजिटल माध्यम’ से हाजिर होने की पेशकश की

अगले चरण में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती, टेक्नोक्रेटिक फिलिस्तीनी सरकार का गठन और हमास से हथियार अलग करना शामिल है।ये नाजुक समझौता उस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास है, जो हमास के दक्षिण इजराइल पर हमले के बाद शुरू हुआ था।हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 बंदी बनाए गए।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में अब तक 69,100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।Gaza Hostage Update

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *