Manipur Sangai Festival : राज्यपाल ने लोगों से संगाई महोत्सव में एकता की भावना अपनाने की अपील की

Manipur Sangai Festival, Manipur Sangai Festival,मणिपुर संगई महोत्सव,Manipur Violence,मणिपुर हिंसा,Displaced People Manipur,Meitei Community,मैइती समुदाय,Peace in Manipur,मणिपुर में शांति

 Manipur Sangai Festival : मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को राज्य के लोगों से एकता की भावना अपनाने और संगाई महोत्सव के 12वें संस्करण में पूरे दिल से जुड़ने की अपील की।इंफाल में महोत्सव के मुख्य स्थल, हप्ता कांगजेइबुंग में उद्घाटन के दौरान राज्यपाल ने एक एकीकृत मंच के रूप में इसकी भूमिका का जिक्र किया, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति, उद्यमशीलता की ऊर्जा और पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करता है।

Read also – Road Accident : ठाणे के अंबरनाथ कस्बे में दोपहिया वाहनों से टकराने के बाद कार पलटी, चार की मौत, तीन घायल

राज्यपाल भल्ला ने उम्मीद जताई कि ये महोत्सव कारीगरों, युवाओं और स्थानीय कंपनियों के लिए रोजी-रोटी कमाने का जरिया बनेगा।उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ‘फेस्टिवल ऑफ वननेस’ का सार है, जिसमें देसी डांस, म्यूजिक, क्राफ्ट और पारंपरिक खेलों की झलक पेश की जाती है।

Read also – Delhi pollution : दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा; कई इलाकों में AQI 400 पार

राज्यपाल भल्ला ने कहा कि यह महोत्सव न सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह एकजुटता और सामाजिक मेलजोल का भी प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि समग्र विकास के लिए 135 से ज्यादा संभावित पर्यटन स्थलों की पहचान की जा रही है।देश के अंदर विस्थापितों की बुरी हालत को मानते हुए, भल्ला ने जोर देकर कहा कि उनकी भलाई राज्य की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। Manipur Sangai Festival Manipur Sangai Festival

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *