Delhi Pollution : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 381 दर्ज किया गया। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली।सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 13 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 25 स्टेशन ने 300 से अधिक रीडिंग के साथ “बहुत खराब” वायु गुणवत्ता दर्ज की।
Read also- Joshimath Disaster: लैंडोर में जमीन खिसकने का खतरा बढ़ा, दरारों ने बढ़ाई चिंता, जोशीमठ जैसी स्थिति की आशंका
सीपीसीबी मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 को “संतोषजनक”, 101 से 200 को “मध्यम”, 201 से 300 को “खराब”, 301 से 400 को “बहुत खराब” और 401 से 500 को “गंभीर” माना जाता है।मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री अधिक है, जबकि आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने हल्के कोहरे और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। Delhi Pollution Delhi Pollution
Read also- Health Benefits : एवोकाडो नहीं, आंवला है असली सुपरफूड, रोज एक आंवला कर सकता है ये बड़े कमाल
अगर बात करें चांदनी चौक की तो चांदनी चौक में AQI 390, आरके पुरम में 397, आईटीओ में 384, पंजाबी बाग में 411, पटपड़गंज में 401, पूसा में 360 और द्वारका सेक्टर-8 में 386 दर्ज किया गया। CPCB के अनुसार, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से दिखने वाले दृश्य जहरीले धुंध की एक परत से ढके हुए हैं, जहाँ AQI 388 है जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।Delhi Pollution Delhi Pollution Delhi Pollution
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
