Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के पढ़ुवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गाजियापुर गांव के पास देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा पढुवा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ।Lakhimpur Kheri News Lakhimpur Kheri News Lakhimpur Kheri News
Read also- शिक्षा का नया तरीका, गंगाबाई हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास और व्यावसायिक कोर्स मुफ्त
पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), अजीमुल्ला (45) और सुरेंद्र (56) के रूप में हुई है।ये सभी बहराइच जिले के रहने वाले थे। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read also- ताइवान ने हथियारों की खरीद के लिए 40 अरब डॉलर का विशेष बजट किया घोषित
सिंह ने कहा कि हादसे में जीवित बचे व्यक्ति की पहचान सूरज उर्फ बब्बू के रूप में हुई है, जो बहराइच का ही रहने वाला है और गाड़ी चला रहा था। उसे रमियाबेहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।पुलिस के मुताबिक, सभी छह लोग एक दोस्त के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद बहराइच लौट रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
