हॉकी इंडिया लीग(HIL) के तहत ओडिशा में राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम गोनासिका के मिडफील्डर मनदीप सिंह ने गोनासिका की लांसर्स से हुई हार पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा है कि हम ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
Read Also: CM योगी ने प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी ‘कमला बहुगुणा’ की प्रतिमा का किया अनावरण
आपको बता दें, हॉकी इंडिया लीग(HIL) में गुरुवार को ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टीम गोनासिका को कलिंगा लांसर्स के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम गोनासिका के मिडफील्डर मनदीप सिंह को अफसोस है कि उनकी टीम ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के मौके नहीं बना पाई।
HIL में आठ टीमों की लीग में सातवें स्थान पर काबिज गोनासिका का मुकाबला अब 14 जनवरी को सूरमा हॉकी क्लब से होगा। लांसर्स से मिली हार के बाद अब मनदीप सिंह को उम्मीद है कि अगले मुकाबले में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter