कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर बागी नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को मिदनापुर में आयाेजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
अधिकारी के अलावा सुनील मंडल (सांसद), दशरथ तिर्के (पूर्व सांसद), बाणश्री मैती (विधायक, उत्तर कांथी, पूर्वी मिदनापुर) तपसी मंडल (विधायक, हल्दिया, पूर्वी मिदनापुर), अशोक डिंडा (विधायक, तामलुक, पूर्वी मिदनापुर), सुदीप मुखर्जी (विधायक, पुरुलिया), बिस्वजीत कुंडू (विधायक, कलना), बीच पांजा (विधायक, पूर्वी बर्दवान),
शीलभद्र दत्त (विधायक, बैरकपुर, उत्तर 24 परगना), दीपाली बिस्वास (विधायक, गज़ोल, मालदा), सुकरा मुंडा (विधायक, नागराकाटा, जलपाईगुड़ी) तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी (पूर्व मंत्री) भी भाजपा में शामिल हुए।
इनके अलावा तृणमूल के कई प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए।इन नेताओं में कर्नल दीप्तंगशु चौधरी (तृणमूल राज्य स्तर के नेता), आशीष दत्त और बप्पा मजुमदार (अलीपुरद्वार), कार्तिक पाल और प्रफुल्ल बर्मन (उत्तर दिनाजपुर), सत्येन रॉय (पूर्व विधायक) और देवाशीष मजुमदार (दक्षिण दिनाजपुर),
सनमय बनर्जी (उत्तर 24 परगना , चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय (अध्यक्ष, दुर्गापुर नगर निगम), नित्यानंद चटर्जी (पूर्वी बर्दवान), गौतम रॉय (पुरुलिया), समीरन मिश्रा (हुगली जिला परिषद, प्राचार्य), देबाशीष मुखर्जी (दानकुनी नगर पालिका, उपाध्यक्ष), इंद्रजीत दत्त (हुगली), गौतम मांझी (हुगली)
अल्पसंख्यक समुदाय के नेता- प्रोफेसर ओहदुल हक (राज्य स्तरीय नेता), परवेज रहमान (पूर्व विधायक, हुगली), आलमगीर मोल्ला (हुगली), कबीरुल इस्लाम (तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के सह-अध्यक्ष), करम हुसैन खान (बीर) अन्य महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने आज से भाजपा का झंडा थाम लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

