ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में छांटी गई फिल्मों में ‘होमबाउंड’ शामिल

Homebound Oscars 2026 , homebound oscars 2026 shortlist, oscars 2026 shortlist, ऑस्कर 2026, oscars 2026, होमबाउंड करण जौहर, homebound karan johar, homebound movie ott, homebound oscar nomination, homebound shortlisted for oscar 2026

Homebound Oscars 2026 : फिल्म निर्देशक नीरज घेवान की बहुचर्चित फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर के ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में छांटी गई फिल्मों में जगह मिली है।इस श्रेणी में कुल 15 फिल्मों को छांटा गया है जिनमें से पांच को ऑस्कर के लिए नामित अंतिम सूची में जगह मिलेगी।गांव के दो दोस्तों और उनकी आकांक्षाओं पर आधारित इस फिल्म का मई में कान फिल्म महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में प्रीमियर हुआ था।फिल्म के निर्माता करण जौहर ने कहा कि वह ‘होमबाउंड’ की अब तक की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।Homebound Oscars 2026

Read also- पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना शुरू

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के नामांकन के लिए ‘होमबाउंड’ का मुकाबला अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, इराक की ‘द प्रेसिडेंट्स केक’, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’, नॉर्वे की ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’, फलस्तीन की ‘पैलेस्टाइन 36’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्पेन की ‘सिरात’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ से मुकाबला है।Homebound Oscars 2026

करण जौहर ने ऑस्कर के लिए छांटी गई फिल्मों की सूची का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इस उपलब्धि पर खुशी जताई।
उन्होंने लिखा, ‘‘हम छांटी गई फिल्मों की सूची में हैं…। ‘होमबाउंड’ की टीम को बधाईएक और पोस्ट में जौहर ने कहा कि उन्हें यह व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं मिल रहे कि वह कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं।नीरज घेवान ने भी जौहर की पोस्ट साझा कर खुशी जताई। ‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर और अदार पूनावाला ने किया है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Read also- Uttarakhand Accident News : ऋषिकेश में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित लेख ‘टेकिंग अमृत होम’ (जिसका एक अन्य शीर्षक ‘ए फ्रेंडशिप, ए पैनडेमिक एंड ए डेथ बिसाइड द हाईवे’ भी है) से प्रेरित है।हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेज इस फिल्म से कार्यकारी निर्माता के रूप में जुड़े हैं।अकादमी ने मंगलवार को 11 अन्य श्रेणियों में छांटी गई फिल्मों की भी घोषणा की। 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा अगले साल 22 जनवरी को की जाएगी। कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।Homebound Oscars 2026 Homebound Oscars 2026

सर्वश्रेष्ठ फिल्म को छोड़कर सभी श्रेणियों में पांच-पांच नामांकन होंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में 10 नामांकन होंगे।ऑस्कर समारोह अगले साल 15 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण एबीसी पर तथा दुनिया के 200 से अधिक क्षेत्रों में किया जाएगा।Homebound Oscars 2026

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *