स्क्वैश विश्व कप खिताब जीतने पर स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह बोली- देश के लिए ये ऐतिहासिक जीत है

Squash World Cup, Indian Squash Team , Squash World Cup, Joshna Chinappa, Anahat Singh, India wins first Squash World Cup title, SDAT Squash World Cup 2025 results, PM Narendra Modi congratulates Indian squash, Indian squash team 2028 Olympics

Squash World Cup : भारत ने चेन्नई में जारी स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतते हुए इतिहास रचा है। पहली बार भारतीय स्क्वाश टीम विश्व चैंपियन बनी। भारत ने फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराकर खिताब जीता। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कहा कि टीम के अनुभव ने भारत को अपना पहला स्क्वैश विश्व कप खिताब जीतने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक जीत है। अनाहत ने बताया. फाइनल में जाने से पहले मैंने ज्यादा दबाव नहीं लिया. क्योंकि हमारे पास काफी अनुभव था। मुझे पता था कि अगर कुछ भी गलत हुआ तो मैं उनसे बात कर सकती हूं। हमारे साथियों से सीखने के लिए बहुत कुछ है।Squash World Cup

Read also-दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को प्रतिबंधों से छूट

हम एक-एक मैच पर ध्यान केंद्रित करने की सोच रहे थे।रविवार को फाइनल मुकाबले में हांगकांग को 3-0 से हराकर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की और ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश और विश्व में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्त्र के बाद चौथा देश बन गया।अनाहत ने कहा कि पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे वरिष्ठ खिलाड़ी जोशना और अभय के अनुभव ने अहम भूमिका निभाई।Squash World Cup Squash World Cup Squash World Cup

Read also- किचन में मौजूद 2 मसालों से बनाएं हेल्दी मिल्क, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

जोशना और अभय ने पिछली बार खेल कर कांस्य पदक जीता था.और वे उससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे।खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीम को बधाई दी और इस उपलब्धि को भारतीय खेल जगत के लिए “गर्व का पल” बताया। इस ऐतिहासिक जीत से देश में स्क्वैश की लोकप्रियता बढ़ने की भी उम्मीद है.क्योंकि यह खेल लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में अपना पदार्पण करने की तैयारी कर रहा है।Squash World Cup Squash World Cup 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *