Sports News: आईसीसी अकादमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया। पाकिस्तान के समीर मिन्हास की तूफानी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों की अतिरिक्त धार के आगे भारत लड़खड़ा गया और पाकिस्तान से 191 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान ने अपना दूसरा अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता। सीनियर टीम की तरह इस मुकाबले में अंडर 19 टीमों ने भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए।Sports News:
Read Also: Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीदी समागम कार्यक्रम में शिरकत कर जनता को किया संबोधित
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने 172 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन बनाए। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 347 रन बनाए।348 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान के लंबे कद के तीन तेज गेंदबाजों अली रजा (4/42), मोहम्मद सैयाम (2/38) और अब्दुल सुभान (2/29) भारत को 26.2 ओवर में 156 रन पर ही समेट दिया।Sports News:
Read Also: Haryana News: CM सैनी ने दिया बड़ा बयान, बोले- जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनें
हालांकि, आयुष म्हात्रे के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत ने आक्रामक शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी ने रजा के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 21 रन बनाए।एरोन जॉर्ज ने भी अच्छी शुरुआत की और चौथे ओवर में सैयाम के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर भारत को 10 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बनाने में मदद की।लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस वजह से फाइनल मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा।Sports News:
