Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी में आज धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की कलश शोभा यात्रा जिसे भाजपा की जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ऒर नगरपरिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।Rewari News
इस अवसर पर वंदना पोपली ने कहा कि रेवाड़ी में भगवान श्री जगन्नाथ जी की कलश शोभायात्रा ऒर एक सप्ताह की श्रीमद्भागवत गीता के पाठ का आयोजन रेवाड़ी वासियों के लिए परम सौभाग्य की बात है। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन पूजन भी किया । Rewari News
वंदना पोपली ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के पाठ श्रवण करने से मिलती है मानसिक और आध्यत्मिक शांति जगन्नाथ पुरी से आये सन्तो द्वारा किया जाएगा साप्ताहिक श्रीमद्भागवत गीता का पाठ आयोजन को लेकर शहरवासियों में विशेषकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।Rewari News
वहीं दूसरी ओर नगरपरिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी रेवाड़ी में भगवान श्री जगन्नाथ की इस प्रकार की कलश शोभायात्रा निकलना ऒर जगन्नाथ पुरी से आये सन्तो द्वारा एक सप्ताह का श्रीमद्भागवत गीता के अखंड पाठ का आयोजन होना रेवाड़ी की जनता के लिए एक सुखद ऒर फलदाई पलों से कम नहीं।इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से न केवल वहां की धरती पावन होती है बल्कि इसमें हिस्सा लेने वालों को अद्भुत शांति का भी एहसास होता है। Rewari News
