चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आज सात लोगों की मौत हो गई, 382 नए मामले सामने आए जबकि 576 संक्रमितों के ठीक होने की सूचना है।
हरियाणा सरकार की ओर से शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2899 हो गई है।
प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए लोगों की कुल संख्या दो लाख 62 हजार 54 है जबकि दो लाख 55 हजार 356 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3799 है। देश में कोरोना की महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
देश में कोरोना की महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 96 प्रतिशत से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर लगातार घटते हुए ढाई फीसदी पर आ गई है।
वहीं, सक्रिय मामलों की दर लगातार घटते हुए ढाई फीसदी पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 21,822 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 66 हजार से अधिक हो गयी है।
इसी दौरान 26,139 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.60 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.04 प्रतिशत हो गयी।
सक्रिय मामले 4616 घटकर 2.57 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.51 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 299 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,738 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
