उच्च न्यायालय ने संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई कराने के दिए निर्देश

prayagraj-general,Allahabad HIgh court, sambhal jama masjid, up news, uttar pradesh news, uttar pradesh hindi news, jama masjid decision,Uttar Pradesh news

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई का काम एक सप्ताह में पूरा करने का बुधवार को निर्देश दिया।संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने एएसआई को मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई और वहां लाइट लगाने का निर्देश दिया...Sambhal Jama Masjid

Read also- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

मस्जिद की पुताई और लाइट लगाने का निर्देश पारित करते हुए अदालत ने कहा कि एएसआई मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई के संबंध में मस्जिद कमेटी द्वारा दायर हलफनामे का स्पष्ट जवाब देने में विफल रहा।इससे पूर्व, सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएसआई के वकील से स्पष्ट करने को कहा था कि मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई को लेकर उसके क्या पूर्वाग्रह हैं।

बुधवार को मस्जिद कमेटी की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई कि कमेटी का निवेदन मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई कराने और लाइट लगाने का है जिस पर एएसआई द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है और एएसआई केवल मस्जिद की भीतरी दीवारों की बात कर रहा है।

Read also- हरियाणा नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज आएंगे सामने, शहर में किसकी बनेगी सरकार ?

इस पर अदालत ने उक्त आदेश पारित किया। मस्जिद कमेटी के वकील वरिष्ठ वकील एसएफए नकवी ने सोमवार को कहा था कि बुधवार की तिथि तक एएसआई के हलफनामे में ये साफ नहीं किया गया है कि एएसआई मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई और सजावटी लाइट लगाने से क्यों इनकार कर रहा है।नकवी ने बाहरी दीवारों की कुछ रंगीन तस्वीरें भी पेश की थीं जिससे पुताई की जरूरत का पता चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *