Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ज्ञानसेतु MOU एक्सचेंज कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नीव पोर्टल भी किया लॉन्च। पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन । मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम नीव पोर्टल लॉन्च करने की दी बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का दिन हरियाणा के शैक्षणिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में जाना जाएगा। Haryana:
LIVE: “Gyan Setu” MoU Exchange and NEEV Portal Launch (Panchkula) https://t.co/ytnmSkj5tc
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 8, 2026
Read also– Crime News: यौन उत्पीड़न के आरोप में कोच के खिलाफ FIR दर्ज, NRAI ने किया सस्पेंड
24 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने हरियाणा विजन डॉक्यूमेंट 2047 किया लॉन्च।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि हरियाणा बनेगा देश के विकास का ग्रोथ इंजन। पिछले 11 वर्षों में देश गति से बदला जिसकी सब कर रहे हैं चर्चा। आज जो एमओयू साइन हुआ उसका उद्देश्य विकसित भारत में विकसित हरियाणा के योगदान की नींव रखना। Haryana:
Read also- पटना में ज्वेलर्स एसोसिएशन का फैसला, चेहरा ढककर आने वालों को दुकान में घुसने की इजाजत नहीं
आज हरियाणा में 6000 गांवों में 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही है बिजली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई हर योजना ने आम व्यक्ति के जीवन में किए बड़े बदलाव। सभी VC अपने विश्वविद्यालयों का डाटा नीव पोर्टल पर करें अपलोड।हरियाणा सरकार ने प्री बजट कंसल्टेशन बैठकों का दौर भी किया शुरू। बजट 2026- 27 को आम लोगों का बजट बनाने के लिए अलग-अलग सेक्टरों से लिए जा रहे हैं सुझाव। विश्वविद्यालयों में रिसर्च के लिए भी बजट में किया गया 20 करोड रुपए का प्रावधान। Haryana:
