Political News: BJP पर तंज कस राहुल गांधी बोले- भ्रष्टाचार और अहंकार के जहर से लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया

Congress:

Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ करार दिया और दावा किया कि अलग-अलग राज्यों में उसकी डबल इंजन वाली सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार के जहर से लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है।राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड, उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार कांड, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों जैसी घटनाओं का जिक्र किया। Congress:

Read also- कुरुक्षेत्र में पशु मेले का मंत्री कृष्ण बेदी ने किया शुभारंभ, दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी पर साधा निशाना

अहंकार का जहर फैल चुका है- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश भर में ‘भ्रष्ट’ जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।’’कांग्रेस नेता ने कहा कि इनके तंत्र में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा है और ‘विकास’ के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है।Congress:

Read also- Haryana: फरीदाबाद में CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई प्री बजट बैठक

अंकिता भंडारी पर दिया बड़ा बयान-  उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता का संरक्षण बीजेपी के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?’राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक दूषित आपूर्ति की शिकायतें – हर तरफ बीमारियों का डर है।C

पहाड़ काटे जा रहे – कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन – जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को कुचल दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं और जनता को बदले में मिल रहा है धूल, प्रदूषण और आपदा।’’उन्होंने कहा कि खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें – ये ‘लापरवाही’ नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है।

डबल इंजन सरकार विकास नहीं- राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और बीजेपी सरकार हर बार वही करती है: फोटो खिंचवाना, एक्स पर पोस्ट करना और मुआवजे की औपचारिकता।’उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ‘डबल इंजन’ चल रहा है – लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए। आम लोगों के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है- जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रहा है।Congress:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *