मुंबई: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 15 जल्द शुरू होने जा रहा है। फैंस को इस शो का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है।
आपको बता दे, हर दिन नए-नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो बिग बॉस 15 में दिखाई दे सकते हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है के कलर्स टीवी की बहु यानि के पॉपुलर सीरियल बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मार्दा भी बिग बॉस 15 नज़र आ सकती है।
नेहा मार्दा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।
अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शो का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है और बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
नेहा मार्दा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे पिछले 4 सालों से शो ऑफर किया जा रहा है और इस साल भी मुझे बिग बॉस 15 के लिए कॉल आई है।
Also Read Raj Kundra के खिलाफ Poonam Pandey का बयान
हर साल मैं यह सोचकर शो छोड़ देती हूं कि मैं इसे कर नहीं पाऊंगी, मुझे लगता था कि मैं बिना किसी के कॉन्टैक्ट में रहे एक घर में बंद नहीं रह पाऊंगी।
नेहा ने आगे कहा कि मुझे लगा था कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लिए नहीं है, लेकिन अब हम जिस स्थिति में शूटिंग कर रहे हैं वह बिग बॉस में होने जैसी ही लगती है।
यहां हमारे पास फोन है, लेकिन हम बाहरी दुनिया से कटे हुए हैं। कभी हम खुश होते हैं, तो कभी उदास। हम अपनी फैमिली को भी याद करते हैं।
हम बायो बबल में शूटिंग कर रहे हैं इसलिए न तो हम बाहर जा सकते हैं और न ही बाहर से कोई हमसे मिल सकता है। यह बिग बॉस के घर के लिए मिनी ट्रायल जैसा है।
नेहा ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस शो जीत सकती हैं। नेहा ने कहा था कि मुझे लगता है कि अब इस एक्सपीरियंस के बाद अगर मैं बिग बॉस में जाऊंगी तो मैं एक स्ट्रॉन्गर कंटेंडर साबित होंगी। मैं शो जीत सकती हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
