Bhutan King Jigme Khesa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शमिल होने के लिए मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक प्रयागराज पहुंचे।भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भूटान के राजा त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे।वे सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया था।\
Read also- Delhi Politics: दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज, CM आतिशी पर दर्ज हुआ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
सीएम योगी भी रहे मौजूद- भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे चुके है है ।उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं।भूटान के राजा ने सीएम योगी के साथ क्रूज पर सवार होकर पक्षियों को दाना खिलाया।
बता दें कि यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश के साथ शिष्टाचार भेंट की। भूटान नरेश के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से रात्रि भोज का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात- प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने सोमवार को बताया कि भीड़ कंट्रोल करने के लिए ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है।उन्होंने कहा कि ‘अमृत स्नान’ सुचारू रूप से चल रहा है। तीन अखाड़ों के अमृत स्नान हो गए हैं और बाकी अखाड़ों के भी एक-एक करके हो रहे हैं।