हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-5 पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और डयूटी में कोताही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश मौके पर ही दे दिए।
जिन चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) ललित कुमार, मुंशी डिम्पल, नाईट मुंशी अजय और पुलिस इंस्पैक्टर मंदीप शामिल है। इसके अलावा, अनिल विज ने एक अन्य शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए।
Read Also कोर्ट जाने की तैयारी में दिल्ली विधानसभा
औचक निरीक्षण के बाद अनिल विज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पुलिस थाने में कोई भी काम कानून से नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरा मन तो यह कर रहा था कि सारे थाने को निलंबित कर दूं। लेकिन बहुत सारे दस्तावेज मेरे सामने आए ही नहीं हैं’’। गृह मंत्री ने बताया कि इस पुलिस थाना में जो मुंशी तैनात है उसके पास से बहुत सारी दर्खास्तें मिली है, जिनको रजिस्टर्ड नहीं किया गया। इसके अलावा, जो नाइट मुंशी है उसके पास से भी दर्खास्तें मिली हैं और यह नाइट मुंशी बिना वर्दी के थाना में घूम रहा था, जिन्हें निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस थाने से जाली करंसी भी मिली है, जो बैंक ने थाने में जमा कराई है और बहुत दिनों से इस मामले को दर्ज नहीं किया गया और कार्रवाई भी नहीं की गई क्योंकि यह जाली करंसी कौन बांट रहा था, कहां से आ रही है, इसका पता लगना चाहिए था और यह देश का इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता। इसके अलावा, पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) के कार्यालय से बहुत से आवेदन मिले हैं जिनके पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि इन आवेदनों के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए और इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, इसलिए थाना प्रभारी (एसएचओ), मुंशी ओर नाइट मुंशी को उन्होंने निलंबित कर दिया है।
अनिल विज ने बताया कि इस पुलिस थाना में किसी भी कर्मचारी की कोई रवानगी नहीं दिखाई जाती और यहां कौन आता है और कौन चला जाता है, कुछ पता नहीं लगता। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह भी है कि इस पुलिस थाने में कोई संतरी तक नहीं है और इंस्पैक्टर द्वारा लिखित–पड़त तक भी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं समझता हूं कि यह पहला थाना है जिसमें कोई संतरी नहीं हैं, कोई भी आए, लूट लें और चला जाए’’।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
