इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पेहवा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश की मनोहर सरकार पर साधा निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि डंडे के बल से आवाज करवाना चाह रही है सरकार। करनाल में किसानों की महापंचायत पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसानों को रोकने के लिए जगह–जगह पुलिस ने नाके लगाए हुए हैं सरकार ने धारा 144 लगाई हुई है।
Read Also दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सीड मनी प्रोजेक्ट की शुरुआत, 2 हज़ार रुपये देगी सरकार
इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर का विधान सभा हल्का है करनाल और कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर किसानों ने नहीं उतरने दिया आज उनके तमाम मंत्री और विधायक अपने हलकों में नहीं जा पा रहे हैं लोग इतने हताश और निराश हैं कई गांव में तो जगह–जगह बोर्ड भी लगा दिए हैं कि हमारे गांव में भाजपा के नेता ना आये।
अब प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को पुलिस के डंडे से दबाने का काम कर रही है मगर हमारे प्रदेश के भोले भाले लोग पुलिस के डंडे से डरने वाले नहीं हैं लोगों ने मन बना लिया है इस प्रदेश से भ्रष्ट सरकार का पतन करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
