करनाल: करनाल लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी है। किसानों और प्रशासन के बीच मंगलवार को हुई बेनतीजा बातचीत के बाद बुधवार की बैठक में भी कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद किसानों ने मिनी सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
वहीं, इस बीच, हरियाणा सरकार ने करनाल में किसानों के आंदोलन को देखते हुए, गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए जिले में मोबाइल, इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

यह आदेश आज रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा। आपको बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में हजारों किसान सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।
किसानों की मांग है कि एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई की जाए, इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक उनकी मांग मानने से इनकार किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

