नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान किसानों की मांग से जुड़े 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। सीएम चन्नी ने मीटिंग को कामयाब बताते हुए कहा कि 18 में से 17 मांगे मान ली गई हैं।वहीं, पूर्ण कर्ज माफी की मांग पर आगे चर्चा होगी।
वहीं, बैठक से पहले पुलिस और किसानों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद नाराज कुछ किसानों ने बैठक के बहिष्कार का एलान कर दिया था पर बाद में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री उन्हें मनाकर ले गए।
सीएम चन्नी से मुलाक़ात में किसानों की मांगों में पूर्ण कर्ज माफी, 2017 में किए गए चुनावी वादे पूरे करने, पंजाब में धान की खरीद जारी रखने और डीएपी खाद के संकट को दूर करना समेत 18 मांगें शामिल रही।
बैठक के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सफल बैठक हुई। इस दौरान 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। हम 17 पर सहमत हुए हैं। कर्ज माफी की उनकी मांग पर आगे चर्चा होगी।
साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि हमने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। उन्हें मुआवजा और परिजनों को नौकरी दी जाएगी।
Also Read प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अगले फेज को मंजूरी, 4G टावर को लेकर भी लिया ये फैसला
इस मौके सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि उन्होंने किसानों को कहा है कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा कहे तो वे सरकार से इस्तीफा देकर भी आंदोलन में जाने को तैयार हैं।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की प्रमुख मांगें मानते हुए घोषणाए भी कर दी हैं, इसमे गुलाबी सुंडी से नरमे यानि कपास की फसल को हुए नुकसान को देखते हुए 12 हजार के मुआवजे को बढ़ाकर 17 हजार रुपए कर दिया है। जिनका 75 % से ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें इसका फायदा होगा।
गन्ने का रेट 360 कर दिया है, इसमें 35 रुपए सरकार और 15 रुपए गन्ना मिल डालेगी और काउंटर पेमेंट करेगी। मंडियों में जो फसल बच गई है, उसे अगले 3-4 दिनों में खरीदा जाएगा।
एपी स्कीम के तहत बागवानी वाले किसानों ने मीटर लिए हैं, उनका हर साल आने वाले 37 हजार का बिल आता है। उसे भी फ्री कर दिया गया है।
Also Read 20 महीने बाद खुला करतारपुर कारिडोर !
किसान आंदोलन के दौरान पंजाब सरकार ने किसानों पर केस किए हैं। जो भी केस आंदोलन से संबंधित होगा, उन सबको रद्द किया जाएगा।चंडीगढ़ में भी किसानों पर 26 जून को केस दर्ज हुए थे, उन्हें रद्द करवाने के लिए गवर्नर से मिलेंगे।
पंजाब में पराली जलाने पर दर्ज किए केस भी रद्द कर दिए गए हैं। आगे से उन्हें अपील की गई है कि पराली न जलाएं। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे प्रोजेक्ट में नए सिरे से मुआवजे के केस बनाए जा रहे हैं।
नकली बीज बेचने वाली फतेहाबाद की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी। पनसीड के खराब बीज देने वाले अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।
इसके अलावा किसान और खेत मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम बनाई जाएगी।पीएयू में वाइस चांसलर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।
इसी के साथ फिरोजपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इसमें 3 अकालियों पर केस दर्ज हुआ है। एक-दो दिन में गिरफ्तारी भी हो जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
