चरखी दादरी(प्रदीप साहू): दादरी के कालेज रोड स्थित ब्ल्यू डायमंड होटल के कमरे से शुक्रवार देर शाम होटल के कमरे में नवविवाहिता और युवक के शव मिले हैं और दोनों के माथे पर गोली लगी हुई है, कयास लगाए जा रहे हैं, कि युवक ने पहले अपनी नवविवाहिता को गोली मारी और इसके बाद खुद को गोली मार ली।
डीएसपी व सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, घटना की सूचना मिलते ही देर रात नवविवाहिता के परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जबकि पुलिस को युवक के परिजनों के आने का इंतजार था, एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की उस कमरे से पुलिस को एक रिवॉल्वर व शराब की आधी बोतल बरामद हुई है, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है, कि झज्जर जिले के धरोली गांव निवासी प्रवीन (27) बिगोवा निवासी सोनी (23) के साथ शुक्रवार दोपहर कॉलेज रोड स्थित ब्ल्यू डायमंड होटल आया था, उसके साथ कृष्ण नामक एक अन्य युवक भी था, होटल संचालक ने बताया कि प्रवीन और सोनी काउंटर पर आईडी जमा करवाने के बाद अंदर कमरे में चले गए, जबकि उनका तीसरा साथी कृष्ण होटल के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर बैठा रहा, शाम को कृष्ण होटल संचालक के पास आया और उसने बताया कि कमरे में गया प्रवीन फोन नहीं उठा रहा है और इसके बाद होटल संचालक और प्रवीन का साथी दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे और बार-बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे का एक टुकड़ा तोड़कर अंदर से लगी कुंडी खोली।
READ ALSO सीएम मनोहर लाल की चेतावनी- खुले में नमाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कमरे की लाइट जलाते ही दोनों के होश फाख्ता हो गए, सोनी का शव जमीन पर जबकि प्रवीन का शव बेड पर लहूलुहान अवस्था में मिला, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रवीन के एक पैर के नीचे से रिवॉल्वर बरामद की और मामले की सूचना दोनों के परिजनों को दी फिर देर रात युवती के परिजन मौके पर पहुंचे, युवती के पिता रोहताश ने पुलिस को बताया, कि उसकी बेटी की शादी गत 21 नवंबर को झुप्पा कलां में हुई थी और वह शुक्रवार को मायके से दादरी कॉलेज में फार्म भरकर आने की बात कहकर घर से निकली थी, डीएसपी बली सिंह ने भी मृतका के परिजनों से बातचीत की।
होटल संचालक ने बताया कि उसके साथ कमरे के अंदर गया मृतक प्रवीन के साथी ने अपना नाम कृष्ण बताया, अंदर का माजरा देखने के बाद प्रवीन का साथी मौके से फरार हो गया, मौके पर चर्चा रही कि जिस रिवॉल्वर से गोली चली है वो कृष्ण की ही थी, हालांकि देर रात तक पुलिस की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
फिलहाल शवों को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाये गये हैं और जांच कर रही है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
