नई दिल्ली, Corona Update: देशभर में हर दिन कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों लगातार कोविड के केसेज में इजाफा देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे में देश में 3,157 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,500 हो गई है। खास बात यह है कि, सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर से सामने आ रहे है।
दिल्ली कोविड अपडेट
दिल्ली स्वास्थय विभाग द्वारा जारी किए गए आज 2 मई 2022 के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटों के अंदर राजधानी दिल्ली में 1,485 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं अगर बात करें बीते दिन 1 मई 2022 रविवार की तो राजधानी में 1,520 संक्रमित मरीज पाए गए थे।
गुरुग्राम-फरीदाबाद में कोविड के नए मरीजों की संख्या
इसके अलावा अगर बात करें दिल्ली से सटे गुरुग्राम की तो यहां भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बीते दिन यहां 332 कोरोना के नए केस सामने आए थे। हालांकि इस दौरान 436 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि जिलें में अभी कुल सक्रिय 1662 मामले है। वहीं फरीदाबाद में रविवार को 122 संक्रित मरीज पाए गए थे, इसी के साथ 52 मरीज ठीक भी हुए थे।
Also Read Covid19: लगातार कोरोना मामलों में हो रही वृध्दि, आज फिर आए 3 हजार से अधिक केस
नोएडा में कोविड के नए मामलें
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। खास बात यह है कि, दिल्ली-एनसीआर नोएडा और गाजियाबाद से कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। बता दें कि, नोएडा में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है जिसके बाद सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 731 हो गई है। वहीं अब तक नोएडा में 1,00,552 कोरोना केसेज सामने आ चुके है। हालांकि इनमें से 490 लोगों की मौत भी हुई है।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट
मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जिले में कोरोना के 55 नए मामले आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 338 हो गई है। वहीं अब तक गाजियाबाद में कुल 85,662 केसेज सामने आ चुके है। जिलें में कोरोना से अब तक 473 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा में एक्टिव केसेज
हरियाणा में कोरोना के 479 नए मामले आने के बाद कोविड के मरीजों की संख्या 9,.92,987 हो गई है।हरियाणा में कोरोना से 10,619 लोगों की मौत हो चुकी है और हरियाणा में 2,473 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
इन राज्यों से आ रहे सबसे ज्यादा मामले
मालूम हो कि, हर दिन कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इनमें खास बात यह है कि, ज्यादातर नए मामले राजधानी दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद से सामने आ रहे है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कहीं देश में चौथी लहर ने तो दस्तक नहीं दे दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
