सोनीपत(कविता शर्मा): हरियाणा में लगातार गहरा रहे बिजली संकट के चलते लोग परेशान हैं। हालांकि, अभी गर्मी की चरम सीमा आनी बाकी है, लेकिन जो हालात बन रहे हैं, वह अच्छे खासे इंसान को बेहाल करने के लिए काफी है। मामला सोनीपत के गांव देवरु का है जहां पर ग्रामीणों ने समस्या को लेकर रोष प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त कार्यालय पर बिजली के भारी भरकम बिलों को हाथ में लेकर पहुंचे इन ग्रामीणों में जबरदस्त बिजली निगम के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लाइट इन दिनों नाम मात्र की आ रही है, लेकिन निगम के द्वारा जो बिल थमाई जा रही है वह भारी भरकम है हजारों रुपए के बिल गरीब तबके के लोगों के घरों में भी पहुंच रहे हैं।
Read Also नवीन जयहिंद व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच जुबानी जंग तेज, शिक्षा दस्तावेजों को लेकर की ये मांग
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी
ग्रामीणों का कहना है कि इन बिलों को ठीक कराने के लिए वह अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे है पर,कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द इन बिलों को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण बिजली निगम के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे और आंदोलन तेज करेंगे।
बिजली निगम के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले ही बिजली नहीं आने से ग्रामीण परेशान हैं ऊपर से निगम द्वारा भेजे गए बिल से ग्रामीणों की टेंशन बढ़ गई है। बरहाल, प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली निगम द्वारा भेजे गए इन बिलों को ठीक नहीं किया गया तो गांव वाले बिजली निगम के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे जिसके लिए निगम खुद जिम्मेदार होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
