चरखी दादरी, (प्रदीप साहू): पत्रकार कृष्ण सिंह सरदार की मौत मामले में दादरी व भिवानी के पत्रकारों ने एकजुट होते हुए हत्या का केस दर्ज करने, न्यायिक जांच कर टास्क फोर्स व एसआईटी गठित कर मामले की जांच करवाने की मांग की। इस संबंध में पत्रकारों ने डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी दीपक गहलावत को ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीसी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच करने व सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया।
वहीं एसपी दीपक गहलावत ने मामले में डीसीपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की और कहा कि जांच में हत्या का मामला हुआ तो धाराएं बदलते हुए हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस की कई टीमें कई पहलुओं पर जांच कर रही है। बता दें कि एक दिन पहले दादरी के गांव दूधवा के खेतों में भिवानी के पत्रकार कृष्ण सरदार के 17 वर्षीय बेटा गर्वदीप का शव संदिग्ध हालातों में मिला था। इस मामले में पुलिस द्वारा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बाइक सवारों द्वारा पीछा करने के भय से बाइक बिजली के पोल से टकराकर मौत होने की बात कही थी।
जिसके बाद पुलिस दुघर्टना का केस दर्ज करते हुए जांच कर रही है। वहीं परिजनों द्वारा साजिश के तहत हत्या करने के आरोप लगाए गए। इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर धामू की अगुवाई में दादरी व भिवानी के पत्रकारों ने डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने न्यायिक जांच करने, टास्क फोर्स व एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए हत्या का केस दर्ज करने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
