करनाल (विकास मेहला): हरियाणा के जिले करनाल के असंध स्थित मीनाक्षी अस्पताल में फायरिंग के मामले में पुलिस के 32 घंटे बाद भी हाथ खाली है। हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ नया सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है, सबसे ज्यादा डर डॉक्टरों और व्यापारियों को है।शुक्रवार को मीनाक्षी अस्पताल में बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
करीब 15-16 राउंड फायरिंग के बाद फरार हो गए। घटना में लोग बाल बाल बच गए। लेकिन इस वारदात के बाद डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों सहित शहर भर के लोगों में दहशत का माहौल है। कौशल चाैधरी ग्रुप ने इस वारदात की ज़िम्मेदारी ली थी। इस वारदात के करीब 2 घंटे बाद विदेश में बैठे असंध निवासी दिलेर कोटिया (कौशल चौधरी ग्रुप) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, साथ ही अन्य व्यापारियों व डॉक्टराें को भी धमकी दी थी।
पिछले साल डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की फिरौती
गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने में डॉ. संदीप को फोन करके जून 20 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने भी खुलासा किया था कि मुख्य आरोपी दिलेर कोटिया के कहने पर उन्होंने फिरौती मांगी थी। अब इस हमले के बाद दिलेर कोटिया ने ही इस हमले की जिम्मेदारी फेसबुक के जरिए की है।
Also Read जलभराव की स्थिति पर नगर निगम ने तैयार किया एक्शन प्लान
इस वारदात के बाद जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है, जिन भी डॉक्टरों को धमकी मिली हुई थी उन्हें पुलिस सुरक्षा दे दी गई है। ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। आपको बता दें, इस वारदात हुए शनिवार शाम को 6 बजे करीब 32 घंटे बीत चुके है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है। हालांकि, इस मामले की जांच के लिए पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने कई टीमों को गठन किया है।
एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया की पुलिस मामले को लेकर हर पहलू पर जांच में जुटी है। पहले भी डॉक्टर से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी, उसको जोड़कर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। वहीं, जिन डॉक्टरों को अबतक धमकी मिली है उन्हें पुलिस सुरक्षा दे दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
