अभयेन्द्र प्रताप सिंह(वाराणसी): 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया हैपीएम मोदी 18 सौ करोड़ रुपये की 40 से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे।
काशी वासियों को बड़ी सौगात देने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही विकसित हो रही काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को करीब 18 सौ करोड़ रुपये की सौगात देंगे। जिसके बाद पूर्वांचल से बनारस की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रशासन ने लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया है। वाराणसी को स्मार्ट सिटी की सौगात मिलेगी इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं प्रशासन की तरफ से साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है
Read Also – भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने कन्हैयालाल की मौत को करार दिया आतंकी घटना
पीएम मोदी निर्माणाधीन नमो घाट के फेज-1 को जनता को समर्पित करेंगे और फेस टू का शिलान्यास करेंगे यह घाट दुनियाभर के सैलानियों के लिए काशी में एक नया आकार देगा इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार टूरिस्ट प्लाजा भी पर्यटन सुविधाओं को नया मुकाम देगा स्मार्ट सिटी के तहत इन योजनाओं को पूरा किया जा रहा है जिसकी सौगात प्रधानमंत्री खुद काशी वासियों को देंगे
पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहीं से काशी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियों में भाजपा के पदाधिकारी जुट गए हैं और उनके सड़क मार्ग को सजाने की भी कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के परियोजनाओं में सबसे ज्यादा सवा सात सौ करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण की परियोजनाएं हैं।रिंग रोड का काम पूरा होने के बाद अब इनर रिंग रोड की परिकल्पना को साकार किया जाएगा ।वही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही कार्यक्रम के लिए एसपीजी के आईजी के नेतृत्व में 70 अधिकारियों और जवानों की टीम शहर में रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
