देश की लो कॉस्ट करियर एयरलाइन स्पाइसजेट के एक और विमान की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। स्पाइसजेट के इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पाकिस्तान के करांची एयरपोर्ट पर हुई।
जानकारी के मुताबिक कंपनी का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था। बीच रास्ते में विमान के इंडिकेटर लाइट में खराबी की जानकारी पायलट को मिली जिसके बाद एहतियातन तौर पर विमान को बीच रास्ते में करांची में उतारा गया। स्पाइसजेट की ओर से जानकारी दी गई है कि विमान को पाकिस्तान के करांची में सुरक्षित तरीके से उतारा गया है और किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कोई आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग ही हुई। यात्रियों को जल–पान करवाया जा रहा है और देश से एक विमान को पाकिस्तान के करांची एयरपोर्ट पर भेजा जा रहा है जहां से उन्हें उनके डेस्टिनेशन दुबई तक पहुंचाया जाएगा।
Read Also Coffee Face Care: कॉफी से पाएं चेहरे की खोई हुई रंगत वापस, ऐसे करें इस्तेमाल
हाल में स्पाइसजेट कंपनी के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं। जून में पटना से दिल्ली आ रहे विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। पटना के बाद 2 जुलाई को भी दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
