LuLu Mall Controversy: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में खुले लुलु मॉल (LuLu Mall) में नमाज पढ़ने को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मॉल में नमाज पढ़े जाने की खबर सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने इसका विरोध करते हुए मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। वहीं जब शनिवार को प्रदर्शनकारी लुलु मॉल के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए पहुंचे तभी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई।
Read Also: Dry Skin Tips: ड्राई स्किन से हो गए हैं परेशान, तो इन फेस पैक का करें इस्तेमाल, जानें तरीका
कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारी लुलु मॉल (LuLu Mall) के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने विरोध करना शुरु कर दिया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई, जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
